उत्सव मदनगंजकिशनगढ़। किडजी एवं किंगस्टन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। अजमेर रोड स्थित एन. के. हेलीमेक्स होटल में हौसलों की उडान थीम पर आयोजित समारोह के दौरान नौनिहालों ने हिन्दी, राजस्थानी व देशभक्ति गानों नृत्य कर सभी को चकित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के डॉ. विकास चौधरी ने वर्ष पर्यन्त विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। स्कूल संचालक मनोज पमनानी व रजनी सखरानी ने विद्यार्थियों का अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। स्कूल संचालक मनोज पमनानी व रजनी सखरानी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए आगामी सत्र में नवीन विद्यालय निर्माण की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रियंका शर्मा, सुनीत शर्मा, पारो तिवारी, वर्षा गौड़, सुनीता यादव, कविता कुमावत, सुनीता नरेन्द्र, बृजेश, विशाल जोशी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।
किडजी एवं किंगस्टन स्कूल का वार्षिक उत्सव